यूएन में भारतीय राजनयिक इनम गंभीर ने पाकिस्तान को वैश्विक आतंकवाद का अड्डा बताते हुए उसे टेररिस्तान कर दिया।
नई दिल्ली: भारत ने संयुक्त राष्ट्र की आमसभा के दौरान पाकिस्तान पर कड़ा पलटवार किया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी की तरफ से यूएनजीए में कश्मीर राग अलापने और कश्मीर में यूएन से विशेष दूत तैनात करने की मांग पर भारत ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया है। यूएन में भारतीय राजनयिक इनम गंभीर ने पाकिस्तान को वैश्विक आतंकवाद का अड्डा बताते हुए उसे 'टेररिस्तान' कर दिया।
टेररिस्तान बना पाकिस्तान
इनम गंभीर ने कहा कि खुद टेररिस्तान बने चुके पाकिस्तान में लगातार आतंकवाद का कारोबार फल-फूल रहा है और वैश्विक स्तर पर फैल रहा है। इनम गंभीर ने आगे कहा कि अपने छोटे से इतिहास में पाकिस्तान आतंकवाद का पर्याय बन गया है। हमला तेज करते हुए एनम ने कहा कि यह अद्भूत बात है कि जिस देश ने ओसामा बिन लादेन और मुल्ला उमर को शरण दी, वह खुद को पीड़ित के तौर पर पेश करने का साहस रखता है। स्रोत- jagran.com
टेररिस्तान बना पाकिस्तान
इनम गंभीर ने कहा कि खुद टेररिस्तान बने चुके पाकिस्तान में लगातार आतंकवाद का कारोबार फल-फूल रहा है और वैश्विक स्तर पर फैल रहा है। इनम गंभीर ने आगे कहा कि अपने छोटे से इतिहास में पाकिस्तान आतंकवाद का पर्याय बन गया है। हमला तेज करते हुए एनम ने कहा कि यह अद्भूत बात है कि जिस देश ने ओसामा बिन लादेन और मुल्ला उमर को शरण दी, वह खुद को पीड़ित के तौर पर पेश करने का साहस रखता है। स्रोत- jagran.com


No comments:
Post a Comment