चंपारण के लाल ने बढ़ाया बिहार का मान, IES में लाया 55वां रैंक
बेतिया (प्रशांत सौरभ) : चंपारण की धरती शुरू से ही मेधावियों से भरी पड़ी है. बात इतिहास की हो या वर्तमान की ऐसे सैकड़ो उदाहरण हैं जो इस चंपारण की धरती को प्रतिभावान लोगों के लिये उर्वर साबित करते हैं. एक बार फिर इस धरती को गर्व करने का मौका दिया है चम्पारण के लाल दिग्विजय ने. जिन्होंने भारतीय इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (IES) -2017 में पूरे भारत में 55वां रैंक हासिल किया है. Live City


No comments:
Post a Comment