क्या आप जाते हैं Happy Hacker को
एक ऐसा हैकर जिसे "हैप्पी हैकर" के नाम से जाना जाता है origanl नाम है "हमज़ा बांदेलाज" जो दुनिया का बेस्ट रूथलेश हैकर है ! जो अमेरिका के न्यूयॉर्क में रह कर अपने बेसमेंट से ही अमेरिका के 200 बैंक और 60 बैंक अकाउंट को हैक कर लिया । और उनसे 4 बिलियन डॉलर उड़ा लिया । जिसने अधिकतर पैसों को अफ्रीका और पैलेंसटाईन के चैरिटियो में ट्रांसफर कर दिया , ताकि वहा के गरीबों की मदद हो सके । इसने बहुत अच्छे काम किए मगर तरीका गलत था जिसके कारण साल 2015 में 15 साल की जेल हो गई । जब इसको जेल ले जाया जारहा था तो हाथ में हथकड़ी के साथ हस्ते हुए देखा गया था । जैसे उसे अपने किए पर बहुत खुशी थी । इसलिए इसे हैप्पी हैकर के नाम से जाना जाने लगा ।

No comments:
Post a Comment