Amazon का अनोखा ऑफर, सामान अभी खरीदो और भुगतान अगले साल - BiharI.Live

Post Top Ad

Thursday, 21 September 2017

Amazon का अनोखा ऑफर, सामान अभी खरीदो और भुगतान अगले साल

ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के आगाज़ से पहले हर ग्राहक की नज़र अमेज़न द्वारा दिए जाने वाले ऑफर पर होगी। इस बीच ई-कॉमर्स साइट ने ग्राहकों की सुविधा के लिए एक अनोखे ऑफर का ऐलान किया है। इस ऑफर के तहत ग्राहक प्रोडक्ट अभी खरीदेंगे, लेकिन भुगतान इंस्टॉलमेंट में अगले साल जनवरी से करेंगे। अपने किस्म के इस पहले ऑफर का नाम 'Buy now, pay next year' है। यह ऑफर एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड ग्राहकों के लिए होगा। ग्राहक अमेज़न सेल के दौरान खरीदारी कर सकेंगे, लेकिन उन्हें कीमत का भुगतान जनवरी 2018 से इंस्टॉलमेंट में करना होगा। अमेज़न इंडिया कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स के अधिकारी अरुण श्रिनिवासन ने गैजेट्स 360 को यह जानकारी दी। बता दें कि अमेज़न सेल का आगाज़ 21 सितंबर से होगा। लेकिन प्राइम मेंबर ऑफर का फायदा 20 सितंबर को ही रात 12 बजे से उठा पाएंगे। अमेज़न सेल की तरह 'Buy now, pay next year' वाला ऑफर प्राइम मेंबर के लिए 20 सितंबर को हीरोल आउट किया जाएगा। यह 21 सितंबर से हर ग्राहक के लिए उपलब्ध होगा। 
                              अमेज़न के इस ऑफर को ग्राहकों की सहूलियत से जोड़कर देखा जा रहा है। इसी बहाने ई-कॉमर्स साइट ज़्यादा से ज़्यादा यूज़र को उसके प्लेटफॉर्म से जुड़ने का एक और कारण देना चाहती है। श्रीनिवासन ने कहा कि इस बार ज़्यादा फोकस ग्राहकों की सहूलियत पर है। कंपनी ने 11 बैंक और बजाज फाइनेंस सर्विस के साथ साझेदारी की है, ताकि ज़ीरो ईएमआई और कैश बैक जैसे ऑफर दिए जा सकें। कंपनी ने कहा है कि एचडीएफसी डेबिट कार्ड धारकों को खरीदारी पर अतिरिक्त 10 फीसदी की छूट दी जाएगी। स्रोत -NDTV

No comments:

Post a Comment

Featured post

क्या आप कुशीनगर गए है ?

                                                                                            कुशीनगर                                         ...

Post Bottom Ad