Bihar tet 2017 result: 2011 में हुआ था इससे पहले BiharTET, इस बार रिजल्ट में आई कमी- बोर्ड अध्यक्ष
टीईटी में छठी से 8वीं कक्षा की पात्रता परीक्षा में परीक्षार्थियों की सफलता का प्रतिशत 1784 रहा। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 1 लाख 91 हजार 164 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया गया था। इसमें 1 लाख 68 हजार 761 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें 30113 परीक्षार्थी सफल हुए। इसमें 1 लाख 29 हजार 234 परीक्षार्थी फेल हो गए हैं। छठी से आठवीं के सबसे अधिक 9297 परीक्षार्थियों का रिजल्ट रद्द हुआ है। इसमें तीन परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित किया गया है।



No comments:
Post a Comment