बेतिया : नगर परिषद के बहुचर्चित शौचालय घोटाला की जांच को तीन सदस्यीय टीम द्वारा आरंभ कर दी गयी है। पटना उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में एसडीएम सुनील कुमार, डूडा के कार्यपालक अभियंता तथा भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता द्वारा नगर के कई वार्ड में तत्कालीन लाभुकों से पूछताछ की गयी। बता दें कि तीन साल पूर्व नगर परिषद में 39 लाख रुपये का शौचालय घोटाला सूर्खियों में आया। इसके लपेटे में आकर तत्कालीन सभापति जनक साह को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी।
14 जुलाई 2016 को अनीश अख्तर को सभापति का ताज मिला। मामला वर्ष 2014 का बताया जाता है। मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी। जिसमें तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी वीरेन्द्र कुमार तथा लिपिक विजय राउत को जेल भी जाना पड़ा था। मामला उच्च न्यायालय तक पहुंच गया। इसी बीच उच्च न्यायालय के निर्देश पर एक जांच गठित की गयी जिसके आलोक में गुरूवार को जांच की कार्रवाई की गई। बता दें कि इस बावत उच्च न्यायालय ने 31 अगस्त 2017 को पत्र भेजकर जिलाधिकारी से जांच कर रिपोर्ट मांगी है। इसके आलोक में डीएम द्वारा जांच टीम का गठन किया गया है। जांच की पुष्टि करते हुए एसडीएम सुनील कुमार ने कहा कि मामले की जांच चल रही है। इससे अधिक कुछ नहीं कह सकता। स्रोत- jagran.com
Post Top Ad
Friday, 22 September 2017
Home
चंपारण
बेतिया
नगर परिषद के बहुचर्चित शौचालय घोटाला की जांच को तीन सदस्यीय टीम द्वारा आरंभ कर दी गयी है
नगर परिषद के बहुचर्चित शौचालय घोटाला की जांच को तीन सदस्यीय टीम द्वारा आरंभ कर दी गयी है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Featured post
Post Bottom Ad
Author Details
BiharI.Live न्यूज सबसे तेजी से बढ़ती भारतीय हिंदी समाचार पोर्टल है जो पूरी दुनिया से जुड़ा है और सच और विश्वसनीय समाचार जैसे: मौसम समाचार, व्यापार समाचार, मनोरंजन, राजनीति समाचार, खेल समाचार, कैरियर समाचार, स्वास्थ्य और फिटनेस, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समाचार, और हमारा लक्ष्य जागरूक और हमारे पाठकों को अपडेट करना है।


No comments:
Post a Comment