संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर पहले ही काफी विवाद चल रहे हैं। अब हाल ही में सीनियर एक्टर नाना पाटेकर ने इस पर अपनी बात रखी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नाना पाटेकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
नाना पाटेकर से पूछा गया कि सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर हरी झंडी दी है, लेकिन जिस तरह का विरोध हो रहा है। ऐसे में क्या किसी ऐतिहासिक फिल्म को आज के समय में बनाना मुश्किल है?
तो नाना ने कहा, फिल्म पर बवाल होना आम बात है। जब मूवी को सेंसर से ग्रीन सिग्नल मिल गया तो वो रिलीज होगी। हालांकि सही टॉपिक पर फिल्म बनाएं तो लोग रिएक्ट नहीं करेंगे और अगर गलत बनाएंगे तो जरूर रिएक्ट करेंगे।
नाना पाटेकर ने आगे कहा, मेरी फिल्म में कभी कोई कांट्रोवर्सी नहीं हुई, मैंने क्रांतिवीर जैसी फिल्में बनाई, बोल्ड स्टेटमेंट होने के बावजूद उन पर कभी कोई बवाल नहीं हुआ। इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि आप फिल्म क्या सोचकर बना रहे हैं। आपके अंदर कितनी सच्चाई है वो आपको आंखों में दिखाई देगी।


No comments:
Post a Comment