नई दिल्ली (जेएनएन)। स्विट्जरलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में हिस्सा लेने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य नेताओं का खाना ताज के शेफ बनाएंगे। प्रधानमंत्री के साथ गए प्रतिनिधिमंडल में छह केंद्रीय मंत्री, 100 सीईओ और कुछ मुख्यमंत्री भी शामिल हैं। प्रतिनिधिमंडल के लिए 32 शेफ मुख्य रूप से भारतीय व्यंजन तैयार करेंगे। तीन अलग-अलग अवसरों पर प्रतिनिधिमंडल को यह खाना परोसा जाएगा। खास बात यह है कि शेफ अपने साथ 1,000 किलो मसाले दावोस ले गए हैं। मोदी के लिए खासतौर पर शाकाहारी भारतीय व्यंजन तैयार किए जाएंगे।
पूरे मिशन के लॉजिस्टिक हेड रघु देवड़ा ने कहा, 'मुझे बताया गया है कि प्रधानमंत्री को शाकाहारी भोजन पसंद है। हम दावोस में उन्हें घर के स्वाद की कमी महसूस नहीं होने देंगे। हमारे साथ 32 शेफ और मैनेजरों की टीम है। इंडिया अड्डा, एपी लाउंज और इंडिया रिसेप्शन में 12 हजार लोगों को खाना परोसा जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी भी तीन जगहों पर हमारे खाने का स्वाद चखेंगे।' साभार - jAGRAN.COM


No comments:
Post a Comment